विकास अग्रवाल/खरसिया। विजयादशमी के पर्व के अवसर पर शुक्रवार कोे रियासत कालीन परम्परा का निर्वहन करते हुए खरसिया पुलिस थाना मे शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें थाना तथा पुलिस चौंकी खरसिया के पुलिसकर्मीयों ने शस्त्र पूजा की। विदित हो कि दशहरा के दिन शस्त्र पूजा करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है, रियासतकालीन परम्परा के अनुसार दशहरा के दिन शस्त्रों की पूजा की जाती है। शहर सहित ग्रामीण क्षेेत्रों मे भी लोग परंपरा के अनुसार घर मे रखे शस्त्रों की विधि – विधान के साथ पूजा करते है। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुये खरसिया पुलिस थाना मे खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने शस्त्रों का पूजन किया वहीं पुलिस चौकी में चौंकी प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे के द्वारा विधिवत शस्त्र पूजा किया गया। अस्त्र शस्त्रों के विधिवत पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान थाना तथा चौंकी के सभी पुलिसकर्मी शस्त्र पूजा में सम्मिलित रहे।
विजयादशमी पर थाना में शस्त्र पूजा संपन्न
