देश दुनिया वॉच

कोर्ट ने आरोपी सरबजीत को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, सिंघु बॉर्डर पर युवक की हाथ-पांव काट की थी हत्या

Share this

नई दिल्ली : सिंघु बॉर्डर पर हुई लखबीर सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार सरबजीत को आज सोनीपत पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि 14 दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन जज ने कुछ शर्तों के साथ 7 दिन की पुलिस हिरासत दी है. कोर्ट ने कहा कि आरोपी जहां भी जाएगा उसके बारे में डीडी एंट्री दर्ज की जाएगी और हर रोज मेडिकल भी कराना अनिवार्य है.

इसके साथ ही अगर वकील आरोपी पक्ष का चाहे तो अपने मुवक्किल से मिल भी सकता है. उसके लिए 1 घंटे का समय सुनिश्चित किया गया है. पुलिस पक्ष से बताया है कि मरने वाले के शरीर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 37 घाव मिले हैं. जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस ने आरोपी सरबीत की 14 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी थी. पुलिस ने कोर्ट में ये दलील भी दी कि आरोपी से हथियार बरामद करना है. पूछताछ में 4 और आरोपियों के बारे में पता चला है उन्हें भी वेरफाई करके ट्रेस करना है.

मृतक के शरीर चोट के 37 निशान
पुलिस ने कोर्ट से कहा कि दूसरे आरोपियों की तालाश में गुरदासपुर समेत कई जगहों पर जाना है. पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर से चोट के 37 निशान मिले हैं. वारदात में कई हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें नुकीले हथियारों के साथ लाठी-डंडे भी शामिल थे. सभी दलीलों के बाद पुलिस ने आरोपी की 7 दिन की कस्टडी दी है.

15 दलित संगठनों ने दिया ज्ञापन
दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर सिंघु स्थित किसानों के प्रदर्शन स्थल के नजदीक एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में करीब 15 दलित संगठनों ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को एक ज्ञापन सौंपा और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. पंजाब के तरन तारन जिले के निवासी लखबीर सिंह (35) का पुलिस बैरीकेड से बंधा शव उस मंच के पास मिला जिसे दस महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने तैयार कर रखा है. उसके शरीर पर धारदार हथियार के वार से बने करीब 10 निशान थे. इस घटना के लिए निहंगों के एक समूह को जिम्मेदार बताया जा रहा है.

अखिल भारतीय खटीक समाज, अखिल भारतीय बेरवा विकास संघ, धनक कल्याण संघ और दलित कर्मचारियों और पेशेवरों के अन्य संगठनों समेत 15 दलित सगंठनों ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला को ज्ञापन सौंपा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *