रायपुर वॉच

सत्संग के दौरान चल रही थी आसाराम की आरती, पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया

Share this

नई दिल्ली : जेल में बंद रेप और यौन शोषण के मामले में दोषी कथित संत आसाराम के अनुयायियों को सत्संग के दौरान उसकी फोटो की आरती उतारना भारी पड़ गया है. यूपी के शाहजहांपुर में आसाराम के ऐसे ही 5 भक्त गिरफ्तार किए गए हैं जिन्होंने शुक्रवार को एक सत्संग के दौरान उसकी आरती की थी. स्थानीय बीजेपी नेता ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि जोधपुर जेल में आसाराम नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

शुक्रवार को भी ये सत्संग जारी था और उसी के बीच पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने पहुंची जिसके बाद आसाराम के अनुयायियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने इन्हें कंट्रोल करने के लिए और फ़ोर्स मंगाई और सख्ती से 5 आरोपियों और कई अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया. दरोगा सुधीर तोमर की ओर से धारा 188 के तहत सत्संग के आयोजक राजकुमार, बाबा चैतन्यदास, दक्ष मुनि निवासी ग्राम कमलनैनपुर कोतवाली कांट, राकेश निवासी मोहल्ला ताहवरगंज थाना आरसी मिशन और सुनील साहू निवासी मोहल्ला गल्ला मंडी भोपाल , मध्यप्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

आसाराम की फोटो की चल रही थी आरती
बता दें कि शाहजहांपुर जिले के कांट कस्बे में मदनापुर रोड पर जिंदो वाली पुलिया के पास शुक्रवार को आसाराम के अनुयायियों ने सत्संग आयोजित किया. यहां आसाराम का फोटो भी लगाया गया और इस दौरान महिलाएं आसाराम के फोटो की आरती करने लगीं. इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय बीजेपी नेता संतोष दीक्षित ने पुलिस से शिकायत कर दी. इस दौरान भाजपा नेता ने मोबाइल कैमरे से वहां आरती की वीडियो भी बनाया था. शिकायत के बाद पुलिस पहुंच गई और सत्संग बंद करा दिया. इस दौरान अनुयायियों की पुलिस से बहसबाजी भी हो गई.

हंगामा बढ़ता देख एसएसआई राकेश चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और कई अनुयायियों को कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ की गई. पुलिस के अनुसार धारा 144 लागू होने के बावजूद बिना अनुमति के कार्यक्रम करने पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में कुछ अनुयायी क्षेत्र के ही थे, शेष जिले के बाहर विभिन्न स्थानों से आये हुए थे. कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर फोर्स भेजकर सत्संग बंद करा दिया गया है. बिना अनुमति के कार्यक्रम करने पर 5 आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *