कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ककुदी केरा मे 15 वे वित्त की राशि व्यवसायिक व आवासीय कर सहित सीसी रोड निर्माण में हेराफेरी कर सरपंच सचिव आपसी सांठगांठ कर शासन की विभिन्न योजनाओं को लगा रहे हैं चुना। बिलासपुर मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कुकुरि केरा के सरपंच और सचिव द्वारा मिलीभगत कर फर्जी प्रस्ताव बनाकर 15 वर्ष की राशि 1554 400 रुपए का आहरण कर बिना कार्य किए गबन कर दिया गया बस 2019-20 के पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीणों से लिया गया l
आवासीय व्यवसायिक कर की राशि एक 500000 पंचायत के खाते में जमा नहीं किया गया वहीं मेन रोड से मनाहन यादव के घर तक 300 मीटर सीसी रोड निर्माण कराने 170000का आहरण किया गया लेकिन जिस जगह पर रोड बनाना था वहां से सीसी वोट ही गायब है वहीं उप सरपंच पंच और ग्रामीणों ने जब सूचना का अधिकार से सचिव से जानकारी मांगा तो सचिव के द्वारा आवेदन लेने से इनकार कर दिया गया भ्रष्टाचार के कड़ी यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि सरपंच और सचिव के द्वारा विभिन्न कार्य से जैसे हैंडपंप मरम्मत पचरी निर्माण स्कूल मरम्मत हैंडपंप खनन खंभों पर लाइट वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया गया उचित कार्यवाही व जांच की मांग को लेकर मस्तूरी एसडीएम व जनपद को आवेदन दिया गया है l
अब देखना यह है कि इस मामले की जांच सरपंच सचिव के ऊपर कार्यवाही कल की जाती है या नहीं कहीं ग्रामीणों का आयोजन सिर्फ फाइलों में दबकर रह जायेगी l