प्रांतीय वॉच

अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर जैजैपुर के शासकीय महाविद्यालय में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Share this

दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : जगदम्बा राय जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला जांजगीर-चाम्पा के मार्गदर्शन में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरिच अभियान के तहत 15 अक्टूबर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति जैजैपुर अंतर्गत तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष माननीय मंजू लता सिन्हा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जैजैपुर द्वारा शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजित शिविर में उपस्थित कालेज के प्राचार्य एवं छात्र/छात्राओं को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने छात्रों को कानून के दायरे में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने की सलाह देते हुए नालसा की समस्त योजनाए, पीडित क्षतिपूर्ति योजना, हमर अंगना योजना के तहत घरेलू हिंसा अधिनियम, संविधान के अनुच्छेद 51(अ) में प्रदत्त मौलिक कर्तव्य, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, नवीन मोटरयान अधिनियम के तहत ड्राईविंग लायसेंस की आवश्यकता, वाहन बीमा,शराब पीकर गाडी चलाने आदि पर की जाने वाली वैधानिक कार्यवाही, करूणा अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 125, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनयम, स्थायी लोक अदालत की उपयोगिता, लोक अदालत, नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के प्रचार छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के यू-टयूब चैनल, जनचेतना का प्रचार-प्रसार, नालसा के मोबाईल एप्प का प्रचार-प्रसार,नालसा की प्री-अरेस्ट, अरेस्ट एवं रिमाण्ड योजना इत्यादि की जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान कॉलेज में उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज में अपना नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बच्चों से संबंधित सभी योजना, कानूनों एवं हेल्पलाइन की भी जानकारियां प्रदान की गई। इस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर कॉलेज के छात्र छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *