आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के कुसमी थाना में संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज छतीसगढ़ शासन द्वारा विधायक मद से निर्मित जन-प्रतिक्षालय का लोकार्पण समारोह विधिवत पूजा अर्चना के साथ विधायक एवं पुलिस अधिक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू के द्वारा फीता काटकर किया गया |
विधायक चिंतामणि महाराज ने बताया कि थाने में जो भी लोग रिपोर्ट लिखवाने या और किसी काम से आते है उन लोगो को बैठने की समस्या होती थी जिसे देखते हए जन-प्रतिक्षालय का निर्माण किया गया है। पुलिस अधिक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू ने विधायक चिंतामणि महाराज को इस अच्छे पहल पर पूरी बलरामपुर पुलिस विभाग की ओर से धन्यवाद दिया है |
इस दौरान नाव नियुक्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रितेश चौधरी द्वारा उपस्थित जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, जनपद उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष हरीश मिश्रा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित कुसमी अनुविभागीय अधिकारी रितेश चौधरी, थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर, नगर पंचायत कुसमी अध्यक्ष गोवर्धन राम , उपाध्यक्ष जावेद राहमनी,पार्षद छत्रपति, पार्षद ललित निकुंज, सेवा दल अध्यक्ष सोनू अली, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सैफ अली,एल्डरमैन सुशील दुबे, व पुलिस विभाग की सभी अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।