बिलासपुर। काम दिलाने का झांसा देकर पश्चिम बंगाल की दो नाबालिग को मुंबई ले जा रहे आरोपित को जीआरपी ने गीतांजलि एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी सूचना पश्चिम बंगाल पुलिस को दी गइ। जिस पर पांच सदस्यीय टीम शुक्रवार को बिलासपुर पहुंची। टीम अपने साथ आरोपित को लेकर लौटेगी। वहीं दोनों नाबालिगों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया। यहां कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्वजनों को सौंपा जाएगा।
बिलासपुर जीआरपी थाने को सूचना मिली कि थाना कांदी, जिला मुर्शिदाबाद निवासी शनाउल शेख पिता मोहम्मद शहरूल शेख (44) हावड़ा- मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस में दो नाबालिगों का अपहरण कर लेकर जा रहा है। कांदी थाने की इस सूचना के बाद जीआरपी प्लेटफार्म पर तैनात हो गई। हालांकि इसी बीच यह भी जानकारी मिली कि वह किस कोच में सफर कर रहा है। इससे जीआरपी के लिए और आसान हो गया। ट्रेन करीब रात एक बजे बिलासपुर पहुंची। इस पर जीआरपी की टीम ने संबंधित कोच के चारों गेट पर पुलिस कर्मियों का तैनात किया। वह एक टीम कोच के अंदर पहुंची।
आरोपित बर्थ पर बैठा हुआ था। उसे पकड़ा गया। इसके बाद आरोपित को दोनों नाबालिगों के साथ जीआरपी थाने लाया गया। इस दौरान सबसे पहले सुरक्षा के मद्देनजर नाबालिगों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया। वहीं आरोपित को थाने में ही रखा गया। आरोपित के गिरफ्तार होने की सूचना के बाद पश्चिम बंगाल के कांदी थाने की पांच सदस्यीय टीम जिसमें एक उप निरीक्षक, एक सहायक उप निरीक्षक और एक- एक महिला व पुरुष आरक्षक शुक्रवार की सुबह बिलासपुर पहुंचे। टीम के साथ में नाबालिगों के स्वजन भी थे। आरोपित को उनके हवाले किया जाएगा। पर नाबालिग को चाइल्ड लाइन के द्वारा सौंपा जाएगा। इसके लिए स्वजनों को नियमानुसार पूरी प्रक्रिया करनी पड़ेगी।