रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में 80 लाख के गहनों की सनसनीखेज चोरी में झारखंड पुलिस के अफसरों का भी नाम आय़ा है। 55 लाख के गहनों की हेराफेरी में झारखंड के बांसजोर चौकी प्रभारी सहित चार जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। सभी पर नवकार ज्वेलर्स से चोरी जेवर गायब करने का आरोप है। झारखंड पुलिस के आला अफसरों ने चौकी प्रभारी समेत पूरे स्टाफ के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। झारखंड पुलिस ने रायपुर पुलिस को पूरे घटना की जो थ्योरी बताई है, उससे हाईप्रोफाइल चोरी की जांच ही उलझ गई है। राजधानी में किसी बड़ी चोरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब दूसरे राज्य की पुलिस ही जांच के घेरे में फंस गई है।
रायपुर के नवकार ज्वेलर्स से चोरी में बड़ा खुलासा: 55 लाख के गहने झारखंड पुलिस ने दबाए, सभी चोर और पूरा माल पकड़ा गया था, झारखंड पुलिस सिर्फ 25 लाख की बरामदगी बताई, अफसरों को पता चला तो की बड़ी कार्रवाई
