मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का नाम इन दिनों चर्चा में है. एनसीबी के एक अधिकारी का नाम भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. एनसीबी का अधिकारी जो इन दिनों चर्चित है वह हैं समीर वानखेड़े. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी ड्रग्स एंगल की जांच एनसीबी ने ही की थी. सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच से सुर्खियों में आए समीर वानखेड़े फिर से हाईप्रोफाइल केस के कारण सुर्खियों में हैं.
समीर वानखेड़े ने चंद रोज पहले ही महाराष्ट्र पुलिस पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया था. वानखेड़े की ओर से जासूसी के आरोप लगाए जाने के बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए थे. अब समीर वानखेड़े की सुरक्षा में भी भारी इजाफा किया गया है. जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स की संख्या बढ़ा दी है.
बताया जाता है कि मुंबई पुलिस ने समीर वानखेड़े की सुरक्षा में कई हथियार बंद सिपाहियों को भी तैनात कर दिया है. एहतियातन एनसीबी के दफ्तर के बाहर भी सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके अलावा समीर वानखेड़े के वाहन का नंबर भी बदल गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
गौरतलब है कि समीर वानखेड़े क्रूज ड्रग्स केस की जांच की निगरानी कर रहे हैं. इसी केस में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आरोपी हैं. आर्यन की जमानत का एनसीबी लगातार विरोध कर रही है. समीर वानखेड़े ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि वे अपनी मां की कब्र पर गए थे तब दो पुलिसकर्मी उनकी जासूसी कर रहे थे. वानखेड़े के इस आरोप के बाद पुलिस ने सुरक्षा इंतजामात और कड़े कर दिए हैं.