अक्कू रिजवी/कांकेर । शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय नंदनमारा में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सक्षम बिटिया अभियान के तहत सर्व प्रतम किशोरी बालिका स्वाभिमान यात्रा निकाली गई । कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि श्रीमती तारिणी ठाकुर एवं सरपंच पुष्पा मंडावी की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य था कि बालिकाओं के अधिकारों व लैंगिक समानता जैसे विषयों पर विशेष जानकारी कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करना है, ताकि बालिकाओं को भी उनका सम्मान मिल सके। इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इससे स्पष्ट होता है कि बालिकाओं में भी प्रतिभा कूट-कूटकर भरी होती है । बस इस प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए उन्हैें प्रोत्साहन करने की जरूरत होती है । इसके लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । युगल गान में प्रथम कु. प्रगति पटेल, द्वितीय डाली सोनकर रही, एकल नृत्य में प्रथम कु. प्रगति पटेल रही, सामूहिक नृत्य में प्रथम कु. प्रियंका एवं सहयोगी, द्वितीय में घटारानी एवं सहयोगी रही। इसके अलावा विद्यालय में बालमेला , बालिकाओं को कन्या भोज व सामूहिक भजन का आयोजन भी किया गया । इनमें भाग लेने वाली बालिकाओं व महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित संकुल समन्वयक नंदकुमार अटभैया, लक्ष्मीनाथ साहू, शाला समिति अध्यक्ष हिना साहू, रुखमणी सोनकर, जागेश्वरी नेताम, रामेश्वरी जैन, मंजू मंडावी, ललिता मंडावी, रम्मी जैन, सरस्वती पटेल, सुनीता यादव, गंगोत्री पोया, तुलेश्वरी सिन्हा, फूलमा मंडावी, पार्वती सोनकर, उपस्थित शिक्षक दुर्गा नेताम, लच्छुराम यादव, विनीता परिहार, प्रीति सिन्हा, गीता यादव, अदिती रायस्त एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीलिमा गौतम(प्रधान अध्यापक) नोडलअधिकारी सक्षम बिटिया अभियान ने की ।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
