- बाबू ने कहा पैसा दो नहीं दोगे तो तुम्हारा नौकर नही हु, नाराज सरपंच पति ने पेट्रोल डालकर आत्मा करने का किया प्रयास
प्रकाश नाग/केशकाल : ग्रामीणों का राशन कार्ड बनाने सरपंच पति श्रीराम यदु जिला कार्यालय खाद्य विभाग का दो माह से चक्कर काट रहा था जहां मंगलवार को भी राशन कार्ड बनाने के लिए कोंडागांव जिला खाद्यान्न शाखा में पहुंचकर राशन कार्ड बनाने के लिए दास बाबू से निवेदन किया । सरपंच पति का आरोप है कि दास बाबू पहले पैसा का मांग किया और नही देने पर कहने लगा कि मैं तुम्हारा नौकर हूं क्या..? जाओ नहीं बनाता जिसको शिकायत करना है कर दो..। जिसके बाद देखते ही देखते दोनो के बीच कहासुनी हो गया और नाराज होकर कार्यालय से रोते रोते हुए अपने गांव पहुंचा । खाद्य विभाग के दास बाबू के बातों से इतना ज्यादा नाराज हो गया कि सरपंच पति आत्महत्या करने की सोच ली जिसके बाद उसने गांव के ही जिओ टावर कैंपस में अपने आप को कैद कर पेट्रोल डाल लिया घटना की जानकारी लगते हैं केशकाल तहसीलदार आशुतोष शर्मा और एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री समेत धनोरा पुलिस मौके पर पहुंची । यहां पूरा मामला धनोरा थाना अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायत बदवर के सरपंच पति श्रीराम यदु जो की गांव के ही 8 ग्रामीणों का राशनकार्ड नहीं बना था उन लोगो का नवीन राशन कार्ड बनाने 3 अगस्त 2021 को जिला खाद्य शाखा में पहुंचकर आवेदन जमा किया गया था लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी उन लोगो का राशन कार्ड नही बनाना गया । पीड़ित सरपंच पति का कहना है कि जब तक सभी का राशनकार्ड नही बनता और उस दासबाबू के ऊपर उचित कार्यवाही नही होता तब तक नही हटने का माँग किया । लगभग दो घण्टा तक समझाई के बाद तहसीलदार आशुतोष शर्मा के द्वारा लिखित आश्वासन देने उपरांत टॉवर से बाहर आया ।
सभी हितग्राहियों के घर पहुचे तहसीलदार, बना नवीन राशन कार्ड
सरपंच पति के शिकायत बाद तहसीलदार आशुतोष शर्मा अपने टीम के साथ जिन ग्रामीणों का राशनकार्ड बनवाना था उन सभी के घर जा कर निरीक्षणभी किए जिसके बाद तहसीलदार ने तत्काल खाद्य अधिकारी गुलशन ठाकुर को आदेशित किया और बुधवार को सभी आठ ग्रामीणों का तत्काल राशनकार्ड बनवाया गया ।
कलेक्टर ने बाबू को कारण बताओ नोटिस जारी किया
नवीन राशनकार्ड बनाने के लिए ग्रामीणों को महीनों चक्कर लगाना पड़ता है उसी तरह सरपंच पति ने भी अपने ग्राम पंचायत का राशनकार्ड बनवाने दो माह से चक्कर काट रहा था । कार्ड तो नही बना उल्टा दास बाबू ने उस जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार कर कार्ड नही बनाने का धमकी दे दिया । सरपंच पति की शिकायत के बाद कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने उक्त दास बाबू को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 2 दिन के भीतर जवाब मांगा है यदि इस 2 दिन के भीतर में जवाब नहीं मिलने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचार संहिता नियम 1965 के नियम 01, 02, 03 के विपरीत बताते हुए अनुशासनात्मक करवाई करने की बात कही गयी ।