अक्कू रिजवी/कांकेर । शिवसेना अंतागढ़ इकाई ने कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री सड़क योजना कांकेर को भ्रष्टाचार को उजागर करने हेतु ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि आपके विभाग अंतर्गत कांकेर जिला के अंतागढ़ ब्लॉक में लैंडमार्क रॉयल इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा जो भी रोड निर्माण कार्य कराया गया है वहां अत्यंत गुणवत्ता हीन है अभी वर्तमान में उनके मार्गों में डामर कराए कुछ ही दिन हुआ है। और पूरा उखड़ गया है इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, आपके अधिनस्थ लैंड मार्क रॉयल इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा निर्मित समस्त मार्गों की तत्काल मरम्मत करने शिवसेना द्वारा कहा गया है अगर 1 सप्ताह के भीतर आपके द्वारा मरम्मत नहीं कराया जाता है तो शिवसेना द्वारा आपके कार्यालय का घेराव किया जाएगा। जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी कहा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान शिवसेना नेता महेश दुबे संत पटेल गिरीश मांझी टाइगर दुबे शंकर विश्वास इत्यादि उपस्थित थे।
भ्रष्टाचार उजागर करने सौंपा ज्ञापन शिवसेना
