प्रांतीय वॉच

गरियाबंद जिले में माफियाओं का राज, राशन माफियाओं के ग्रुप के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार के साथ जमकर मारपीट की गई

Share this

महेन्द सिंह/गरियाबंद/ नवापारा राजिम/ रायपुर : गरियाबंद जिले में लगता है माफियाओं का राज आ गया है आए दिन छोटे बड़े सभी अखबारों में इनके काले करतूतों की खबरें छपती रहती हैं लेकिन प्रशासनिक कार्यवाही नहीं के बतौर होता है या नजर अंदाज कर दिया जाता है अब इनके हौसले इतने बढ़ चुके है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही घटना गरियाबंद जिला के मैनपुर ब्लॉक में दिनांक 5 अक्टूबर दिन मंगलवार की रात्रि को मैनपुर के नवभारत के वरिष्ठ पत्रकार रवि शंकर बघेल के साथ राशन माफियाओं के ग्रुप जिसमें 10 12 लोग थे द्वारा बुरी तरह मारपीट की गई जिससे रविशंकर बाघेल के पूरे शरीर में बुरी तरह चोटेआई जिसकी वजह से पत्रकार जगत में काफी आक्रोश छाया हुआ है जानकारी मिलते ही इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह तेतरी, गरियाबंद जिला अध्यक्ष यशवंत मरकाम के साथ जाकर दूसरे दिन गरियाबंद जिला के एडिशनल एसपी संतोष महतो को राशन माफियाओं और उनके गुर्गों को गिरफ्तार करने हेतु संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख और संगठन के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले की पूरी जानकारी ली और खाद्य मंत्री से बातचीत की-

छत्तीसगढ़ वॉच गरियाबंद जिला ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को मैनपुर जाकर थाना प्रभारी बैस से मामले की पूरी जानकारी ली और मोबाइल द्वारा पीड़ित पत्रकार रवि शंकर बघेल से भी घटनाक्रम की जानकारी ली इसके साथ ही गरियाबंद जिला के प्रभारी एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को दिनांक 14 /10/ 2021 को घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी जिस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने घटना पर दुख प्रकट किया और महेंद्र सिंह ठाकुर से कहा पूरी जानकारी अपने स्तर पर मुझे उपलब्ध करवाएं अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

पत्रकार जगत ने कड़ी निंदा की-
उक्त घटना के बारे में इंडियन जनरलिस्ट फेडरेशन छत्तीसगढ़ के अमित मिश्रा , अनिल रतेरिया प्रदेश महासचिव ,प्रताप नारायण सिंह प्रदेश सचिव ,भारत योगी प्रदेश सचिव ,यशवंत मरकाम जिलाध्यक्ष गरियाबंद, आबिद शेख ,नरेंद्र शर्मा, विजय लाल ,किशोर कर, शशि कश्यप राहुल पनका, सैयद सफीक अमन, मोहम्मद शमीम सहित अनेक पत्रकारों ने कटु आलोचना की और कहा पत्रकार सुरक्षा कानून सरकार शीघ्र लागू करें इसके साथ प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह तेतरी ने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं होती है तो प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी अवस्थी से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *