प्रांतीय वॉच

नरहरदेव मैदान में राम रावण युद्घ प्रसंग तथा भव्य आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर । शहर के नरहरदेव मैदान में दशहरा पर 15 अक्टूबर को राम रावण युद्ध प्रसंग तथा भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाएगा। यहां के लिए 40 फीट ऊंचा रावण पुतला तैयार किया गया है। आयोजन की तैयारियों को लेकर नगर पालिका सभाकक्ष में शहरवािसयों की बैठक आयोजित की गई। मैदान में बेरिकेटिंग के अलावा अन्य तैयािरयां की जा रही है।

आयोजन की तैयािरयों को लेकर नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विधायक तथा संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, अपेक्स बैंक के पूर्व चेयरमैन महावीर सिंह राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक, कांकेर चेंबर आफ कामर्स पदाधिकारी, समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधी, मिडिया प्रतिनिधी उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया की शाम 5 बजे पहले पारंपरिक रूप से मेला भाठा में रावण दहन किया जाएगा। इसके बाद शाम 6 बजे नरहरदेव मैदान में रावण दहन होगा। नरहरदेव मैदान में लोक कलाकार राम रावण युद्घ प्रसंग का मंचन करेंगे। इसके बाद विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद रावण दहन तथा भव्य अाितशबाजी का आयोजन होगा। अातिशबाजी को ध्यान में रखते सुरक्षा कारणाें से नरहरदेव मैदान में बेरिकेटिंग कराई गई है। बैठक में शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। गढ़िया महोत्सव का आयोजन दाे सालों से कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हो पा रहा है। इसके चलते निर्णय लिया गया की महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों को बीच बीच में शहर में आयोजित कराया जाएगा। िनर्माणाधीन ऊपर नीचे रोड के लोकार्पण अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन तथा शीतला मंदिर सौंदर्यीकरण के लोकार्पण के अवसर पर महाआरती जैसे आयोजन कराए जाएंगे। बैठक में भरत मटियारा, जितेंद्र ठाकुर, सुमित्रा मारकोले, दिलीप खटवानी, राजीव लोचन सिंह, राजकुमार पंजाबी, राजा देवनानी, रूपेंद्र बैस, अनूप शर्मा, मकबूल खान, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, अरूण कौशिक, महिलाल मेहरा, राधाकृष्ण मोटवानी, प्रदीप जायसवाल, अविनाश नेगी, गायत्री शर्मा, माला तिवारी, अनुराग उपाध्याय, केडी मिश्रा सहिता बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *