प्रांतीय वॉच

संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने रोहांसी में मुख्यमंत्री सुगम सड़क का भूमिपूजन किया

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी जल संसाधन एवं आयाकट विभाग, पशुपालन, मछलीपालन सुश्री शकुन्तला साहू ने ग्राम पंचायत रोहांसी में हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंच मार्ग 18.05 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री सुगम सड़क का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का लाभ आमजनों को मिलेगा जिससे समस्त सार्वजनिक स्थलों तक आवागमन में आसानी होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना जिनकी वजह से इस योजना से प्रदेश के सभी सार्वजनिक स्थलों स्कूल अस्पताल शासकीय कार्यालयों शमशान घाट मेला स्थलों हाट बाजार तक आवाजाही में आप जनता को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत सीसी रोड का जो निर्माण किया जा रहा है शासन के तरफ से उसके निर्माण का ठेका ई श्रेणी पंजीकृत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा है जिससे उन्हें रोजगार का अवसर मिल रहा है। साथ ही उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने निर्देश दिया।

इस अवसर पर खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी सुकालू राम यदु प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस छ.ग.,सुनील कुर्रे अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी बाबू खान वरिष्ठ पत्रकार अमृत साहू वरिष्ठ कांग्रेस नेता, डोमार साहू, उल्लेख साहू संतोष देवांगन पार्षद खिलेश्वरी साहू जनपद सदस्य यशवंत ध्रुव पूर्व सभापति जनपद पलारी श्रीमती किरण बघेल सरपंच रोहासी नंदेश्वर साहू उपसरपंच अंजलि साहू चित्रांगद साहू,दिनेश साहू मोहन कन्नौजे प्रदीप साहू, संतोष बघेल सरपंच प्रतिनिधि पितांबर साहू रीना कोरी सब इंजीनियर लोक निर्माण विभाग पप्पू तिवारी पुनीत साहू प्राचार्य एवं स्टाफ गण पंच गण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *