कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : तोरवा नाका थाना क्षेत्र के नाबालिक लड़के को चाकू बाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया l तोरवा पुलिस से जानकारी के अनुसार हेमू नगर निवासी मनोज कुमार यादव ने बताया कि दुर्गा पंडाल के पास बिजली का काम कर रहा था इसी दरमियान नाबालिक और उसके दो साथी दुर्गा पंडाल के पास आकर शराब पी रहे थे मैंने उनसे दुर्गा पंडाल से दूर जाकर शराब पीने की बात कही मेने शराब दुर्गा पंडाल के पास पीने से मना करने पर मुझे मां बहन की गाली दिए और जान से मारने की धमकी दी गाली देने के दरमियान नाबालिक ने चाकू से मुझ पर हमला कर दिया जिससे मनोज कुमार यादव को गहरी चोट आई l मनोज कुमार यादव के कथन पर अपराध दर्ज कर चाकूबाजी से हमला करने पर नाबालिक को गिरफ्तार किया l
दुर्गा पंडाल के पास शराब में मना करने पर नाबालिक ने चाकू से किया हमला तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
