प्रांतीय वॉच

आस्था का केंद्र है मां झंझरा धाम रूपसिंग साहू

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : गरियाबंद ग्राम मुरमुरा (पांडुका) जय मां झरझरा समिति द्वारा नव दिवसीय नवरात्रि महोत्सव मां झंझरा की असीम कृपा से ज्योति कलश प्रज्वलित कार्यक्रम के अष्टमी पर्व पर मुख्य अतिथि के रुप में रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छःग प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग एवं अध्यक्षता भुनेश्वर साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ गरियाबंद ने पहुंचकर मां झंझरा की पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद लिया उक्त कार्यक्रम में श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी को श्री साहू ने आशीर्वाद वचन के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि बड़ा गौरव का विषय है कि हमारे अंचल में मां घटारानी जतमई के साथ मां झंझरा की पावन धारा में हम सब उपस्थित होकर पुण्य के सहभागी बने समाज से ग्रामवासी व अंचल में सुख समृद्धि के लिए आज निर्जन पहाड़ी प्राकृतिक झरना मनोरम दृश्य झील पर अदृश्य दिव्य सरूपी झंझरा धाम भी इस क्षेत्र एवं अंचल के आस्था के केंद्र है आओ हम सब मिलकर मां झांझरा से आशीर्वाद लेते हैं कि आने वाले समय में यहां पर सर्व युक्त रोड बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को हल करने के लिए हम सब को एक साथ काम करने की प्रेरणा लेने की जरूरत है इस अंचल में मां झंझरा के आशीर्वाद से सुख समृद्धि एवं आशीर्वाद से दिन दुगनी रात चौगुनी की ओर तेजी से बढ़ रहा है हम सब मिलकर आस्था के केंद्र में सर्व समाज व परिवार मिलकर सौभाग्य से माता जी की 9 दिन सेवा करने का अवसर मिलता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भुवनेश्वर साहू ने कहा कि मां झंझरा से हम आशीर्वाद लेकर जाएं कि हर हिंदुओं के घर में गौ पालन करने के लिए प्रेरित करें ताकि समाज परिवार सुखी समृद्धि आशीर्वाद गौ माता की हमेशा बना रहे हैं जय मां झंझरा जन कल्याण समिति के सदस्यों ने झंझरा प्रांगण में बिजली पानी रोड जैसे बुनियादी सुविधाओं से अतिथि गण को अवगत कराते हुए बताया कि जल्द ही आप सब के माध्यम से यह कार्य करना अति आवश्यक है इस मांग पर अतिथियों ने कहा हम सब मिलकर यह काम करने की प्रेरणा मां झांझरा से लेते हैं और छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याण योजना से यहां की मूलभूत सुविधाओं को जल्द ही हल करने की बात कहते हुए कहा कि शासन प्रशासन से मिलकर अवगत कराएंगे उक्त कार्यक्रम में उपस्थित चंदन साहू महामंत्री भाजपा मंडल राजिम, किशन कंडेरा भाजपा मंडल पांडुका, रेखू राम साहू अनिल साहू, रिकेश साहू, वीरेंद्र साहू, नानक साहू,मदन साहू,खोवाराम साहू,जीवन साहू मोनू साहू रूपेश साहू देवनारायण भानु प्रताप साहू गौकरण मानिकपुरी सहित करीब 2 साल के आसपास श्रद्धालु गण शामिल होकर मां झंझरा से आशीर्वाद लिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *