कमलेश रजक/मुंडा : अखिल भारतीय विद्यार्थी पलारी इकाई द्वारा महाविद्यालय पलारी व वटगन में विभिन्न समस्याओ सहित रिक्त पदों पर नियमित या अतिथि शिक्षको की भर्ती के लिए लगातार दो दिन अलग-अलग पलारी व वटगन महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौपे थे। जिस पर आज शैक्षणिक सत्र 2021- 22 हेतु महाविद्यालय में रिक्त प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक के पदों पर अतिथि व्याख्यताओ की व्यवस्था हेतु सहमति प्रदान किया गया है। इसके लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को छात्रहित में लिए फैसले के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये है इसमे प्रमुख रूप से नगर मंत्री लखवीर यादव महाविद्यालय पलारी अध्यक्ष मुकेश प्रजापति ,टुकेश साहू, परमेश्वर साहू, युवराज यादव, कुनाल सेन, महाविद्यालय अध्यक्ष वटगन रोहित साहू लीना वर्मा, टिकेश्वरी सिन्हा, गायत्री साहू, मीनाक्षीसिन्हा वर्षा मोनिका सिन्हा प्रीति वर्मा,अंजली ठाकुर, नारायणी लता, स्वाती, प्रीती, मनीष साहू, अवधेश साहू, उल्लास, गूंजा, खिलेश्वर तेहरवश, मनीष यादव, विनय, लक्ष्मण, शिवा, संजय , अजय, अभिजीत ऋतु वर्मा जितेंद्र, धन्नू साहू, राहुल यादव, अतुल, रोशन, नंदकुमार, मनीष राते, पियूष वर्मा, आशीष, अमित, भास्कर, आलोक, पल्लवी, शिवानी, बबली, वर्षा साहू, दामिनी, नंदनी, चंद्रानी, भूमिका, नोमिश, पूजा साहू, मनीषा,उल्लास वर्मा, मनीष रात्रे, विकास साहू, शैलेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश साहू,कमलेश, तोमप्रकाश, हिमांशु,गोपी ,विनय साहू, उत्कल यादव, दिनेश साहू, राजू वर्मा, जागेश, टेकराम, नागेश्वर, खिलेश्वर, मोनिका सिन्हा,टिकेश्वर सिन्हा, राधिका वैष्णव , सीमा फेकर रितु वर्मा मनीषा चंद्राकर नीलिमा साहू सोनी फिगर प्रियंका मारकंडे हेमलता साहू संगीता साहू रेणुका निषाद नेहा निषाद तिलोत्तमाभारती वर्मा,जयश्री, अर्चना बघेल, निशा बंजारे, तारिणी वर्मा, भारती, सुष्मिता, दुर्गेश्वरी साहु, राजकुमारी ध्रुव, सुनीता साहू,पार्वती,जागेश्वरी यादव, प्रीति भारद्वाज,पूर्णिमा भारद्वाज आदि सैकड़ो की संख्या में एबीवीपी कार्यककर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किये है।
एबीवीपी के धरना प्रदर्शन का हुआ असर: उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालय में रिक्त पदों पर अतिथि व्याख्याओं की व्यवस्था करने आदेश जारी किये
