पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पदाधिकारियों द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय बलौदाबाजार-भाटापारा को सहकारी समिति कर्मचारियों के हितों व संस्था हित में विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों की हस्ताक्षर युक्त सहमति/शपथपत्र की प्रति संलग्न कर ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जिसमें प्रमुख मांग निम्नानुसार हैं…..1.लंबित पांच सूत्रीय मांगों को अविलंब पूर्ण करने।व नियमितीकरण करने।2. समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2021-22 के अनुबंध एवं नीति में आवश्यक संशोधन व धान खरीदी की बीमा कराने।3.के सी सी ऋण पर मिलने वाला ब्याज अनुदान समय पर प्रदान करने।4.ऋण माफी 2018 की शेष अप्राप्त राशि समितियों को अविलंब भुगतान करने।5.कोरोनाकाल में उचित मूल्य की दुकान संचालन की प्रतिपूर्ति राशि अविलंब ,समितियों को भुगतान करने तथा समितियों द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकानों को समितियों में ही रहने दिया जावें उसे पृथक पृथक ना किया जावे।6. समर्थन मूल्य धान खरीदी के दौरान किसी भी कर्मचारी(प्रभारी व कम्प्यूटर आपरेटर) का स्थानांतरण अन्य समितियों में नहीं किया जावे।7. समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2020-21में धान उठाव हेतु लोडिंग हमाली की राशि समितियों के कमीशन से कटौती ना किया जावे और वर्ष 2020-21की समर्थन मूल्य धान खरीदी की कमीशन की राशि शत-प्रतिशत समितियों को भुगतान करने ।जैसे मांग सम्मिलित हैं। जिसकी प्रतिलिपि सूचनार्थ माननीय उपपंजीयक महोदय बलौदाबाजार-भाटापारा, माननीय जिला विपणन अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा, माननीय खाद्य अधिकारी महोदय बलौदाबाजार-भाटापारा, माननीय नोडल अधिकारी महोदय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बलौदाबाजार-भाटापारा व माननीय ईश्वरी साहू महोदय अध्यक्ष सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर को दिया गया है। उपरोक्त सभी मांगों की पूर्ति समय रहते 17/10/2021तक नहीं करने पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के समस्त सहकारी समिति कर्मचारीगण मजबूरी वश असहयोग आन्दोलन प्रारंभ कर धान खरीदी का बहिष्कार करने के लिए बाध्य हो जायेंगे। जिससे सहकारी समितियों के माध्यम से होने वाले सभी कार्य प्रभावित होंगे। जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर असहयोग आन्दोलन की चेतावनी सहित सौंपा ज्ञापन
