प्रांतीय वॉच

सर्किट हाउस में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा सर्वोदय संकल्प शिविर हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा सर्वोदय संकल्प शिविर हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान से आये राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री राजुकमार किराडू जी उपस्थित हुए जिनके द्वारा पंचायत की स्थापना एवं उनके योगदान के विषय पर चर्चा हुई सर्वोदय संकल्प शिविर पर भी विचार विमर्श किया गया जल,जंगल, जमीन एवं पंचायतो की शक्ति के बारे में चर्चा की गई! पंचायत के द्वारा प्रदत्त शक्तियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और लोगों को उनके अधिकार के बारे में जागरूक करने का निवेदन किया प्रत्येक जनपद वार्ड से एक स्वराज साथी जो जनप्रतिनिधि हो और जिनकी उम्र 45 से कम हो का चयन करने का निवेदन किया गया। सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने राजीव गांधी को याद करते हुए बताया कि पंचायती राज को मजबूत करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायत राज की स्थापना के पीछे यह मंशा थी कि सत्ता एक व्यक्ति के हाथ में न होकर असंख्य लोगों के हाथ में हो और कांग्रेस ने इसी नीति के अनुरूप काम किया है। पंचायतों को सुदृढ़ करने के लिए काफी प्रयास किए है। सुकमा जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष महेश्वरी बघेल ने पधारें सभी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पदाधिकारी एवं सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
इस दौरान राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के बस्तर जिला समन्वयक योगेंद्र पांडे, माटीकला बोर्ड के सदस्य सोनुराम नाग,सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, भूतपूर्व जिलाध्यक्ष करण सिंह देव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष माड़वी लक्ष्मन, छिंदगढ़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पदामी कोसा, सरपंच अपका मारा, जनपद सदस्य विनोद पेद्दी, लखमा गोर नाग, जनपद सदस्य गीता कवासी, सरपंच देवा राम कश्यप सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *