कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के शहरी इलाकों में भालू का कहर जारी है। जिला मुख्यालय में स्थित दुर्गा पंडाल के पास अचानक रात में एक नन्हा भालू पहुंच गया था। पहले भालू ने लोहे के गेट को फांदा, फिर कृषि उपज मंडी के पास स्थित पंडाल तक पहुंच गया। भालू को देखकर सब डर गये, लेकिन शोरगुल की आवाज सुनकर भालू जंगल की तरफ जाने लगा। तभी पंडाल में खड़े कुछ लोगों ने भालू का वीडियो बनाने लगे। कुछ भक्तों ने बताया कि, भालू पंडाल के पास तेल पीने के इरादे से आया था। शहर के लोगों की माने तो इससे पहले भी भालू मंदिरों में तेल पीने घुस चुका है। इस बार भी भालू इसीलिए भालू यहां तक आया था। कांकेर जिले में इन दिनों बड़ी संख्या में भालू दिख रहे हैं। जब से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई है, शहर के नजदीक भालुओं को देखा जा रहा है। वहीं कुछ दिन पहले भी कांकेर मुख्य शहर की सड़कों पर भालू मंडराते हुए नजर आए थे। राहत की बात यह है की भालुओं ने अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।
वाह… क्या बात है… कांकेर में हाथ-पैर वाले इंसानों की तरह गेट फांदता दिखा भालू..
