विकास अग्रवाल/खरसिया। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम में अध्ययनरत कक्षा तीसरी की छात्रा वाची राठौर द्वारा चांद पर लिखित कविता स्कूल की वार्षिक पुस्तक रैंबो में प्रकाशित हुई है। नन्हीं वाची पढ़ाई में तो अव्वल रहती ही है, वहीं खेल तथा अन्य गतिविधियों में भी पूरी रुचि और उत्साह से पार्टिसिपेट करती है। नन्हीं सी बिटिया द्वारा लिखित पोयम राज्य स्तरीय वार्षिक पुस्तक में सम्मिलित होना निश्चित ही गर्व का विषय है। ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल रामनिवास नागवंशी एवं ललिता चंद्रा, पूनम दुबे, मिस कल्याणी, मिस एलन, मिस उषा, श्रीमती लुभना आदि शिक्षिकाओं सहित शिक्षक भुवन तथा दीपक ने बधाई प्रेषित की है।
वाची की पोयम वार्षिक पुस्तिका रैंबो में हुई प्रकाशित
