कमलेश रजक/मुंडा : कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने 13 अक्टूबर दिन बुधवार को सुबह 9 बजे लवन नगर पंचायत में स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर में मां के दर्शन किए एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा । इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुरुदयाल यादव,देवीलाल बार्वे ,पार्षद मृत्युंजय पांडेय, पार्षद पंकज साहू, पार्षद केशव रात्रे, सतीश पांडेय,मनोज पांडेय, अमर मिश्रा ,अभिषेक पांडे, मृत्युंजय वर्मा बनवारी बार्वे,विनोद अनंत, नरेंद्र वर्मा धन कुमार अवधेलिया, महेश कुर्रे, अजय बार्वे आदि लोग उपस्थित थे
शकुंतला साहू ने महामाया मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद
