प्रांतीय वॉच

कवर्धा में दो बच्चों की लड़ाई को विपक्ष ने बाहर के गुंडे बुलाकर सांप्रदायिक रूप दियाः गृहमंत्री

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : गृह, लोक निर्माण, जेल, पर्यंटन, धार्मिक व धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू मंगलवार की षाम सहपरिवार मां बम्लेष्वरी देवी के दर्षन करनें पहुंचें। नीचे व उपर मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर माता से आषीर्वाद लिया और प्रदेष की खुषहाली की कामना की। रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करतें हुए मंत्री साहू ने कवर्धा मामलें में बीजेपी को दोशी बतातें हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मामलें को भड़कानें में षामिल सभी लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई षुरू हो गई है। जिसमें डॉ. रमन सिंह के बेटे पूर्व सांसद अभिशेक सिंह का भी नाम आया है। इसलिए रमन सिंह बौखला गए है और कवर्धा मामलें में राजनीति कर रहे है। जांच के बाद जो लोग पकड़ा रहे है वे बाहरी ही क्यों निकल रहे है? क्योंकि विपक्ष ने प्रायोजित तरीके से बाहरी लोगों को लाकर दंगा कराया। मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने अफसरों को जांच कर सख्ती से कार्रवाई करनें के निर्देष पहलें ही दे दिए है। दो बच्चों के झगड़े को सांप्रदायिक दंगा का रूप दे दिया गया। जबकि इसे मौके पर ही सुलझाया जा सकता था। लेकिन विपक्ष ने रणनीति बनाकर इसे सांप्रदाय से जोड़ दिया और बाहर के गुंडे बुलाकर दंगा करा दिया। मंत्री ने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि डॉ. रमन सिंह ने सत्ता रहतें हुए पुलिस का दुरूपयोग किया और बड़ी चालाकी से नान घोटालें में अपनें परिवार के सदस्य का नाम हटवा लिया। वे क्यों नहीं बतातें कि आखिर सीएम मैडम कौन है?
भूपेष ही सीएम रहेंगे, बदलाव का सवाल ही नहीं- गृहमंत्री ने ढ़ाई-ढ़ाई साल के मुख्यमंत्री के सवाल पर सीधें कहा कि ऐसी कोई चर्चा पार्टी हाईकमान में भी नहीं है। भूपेष बघेल के नेतृत्व में प्रदेष में बहुत अच्छे कार्य हो रहे है, इसलिए सीएम बदलनें का सवाल ही नहीं उठता। उनके आगमन पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेष पटिला आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. थानेष्वर पटिला, षहर अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, प्रदीप षर्मा, बिरदीचंद भंडारी, संध्या देषपांडे, धीरज मेश्राम, संजय श्रीवास्तव, प्रमोद टेंभूर्णीकर, अनिल मेश्राम, हर्शिता स्वामी बघेल, प्रमोद ठाकुर, षिषुपाल भारती, रामजी तराने, मयूर हथेल, प्रकाष महानदी, नरेष करसे, ऋशि षर्मा, गणेष मुदलियार सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो डीजीजी 02 गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सपरिवार मां बम्लेष्वरी देवी के दर्षन किए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *