क्राइम वॉच

रात में घर घुसकर छेड़छाड़, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, रायपुर में रहकर काम कर रहा था आरोपी

Share this

जांजगीर-चाम्पा : 29/04/21को प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 28/04/21 को रात 11.00 बजे यह अपने लड़की के साथ घर अंदर सोई थी. उसी समय गांव का दीपक कश्यप आंगन के दीवार से कूदकर कमरे अंदर आ गया और गलत काम करने की नियत से हाथ, बाह पकडने लगा, चीखने-चिल्लाने पर भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध 182/21 धारा 456 , 354 , 506 बी भादवि कायम कर विवचना में लिया गया था. आरोपी घटना के बाद से फरार था. दिनांक 11/10/21 को प्रकरण के फरार आरोपी दीपक कश्यप, रायपुर सिलतरा में काम कर रहा है कि सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर (भापुसे ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा (रापुसे) तथा उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर परमा के कुशल निर्देशन तथा आरोपी के तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश पर थाना प्रभारी नवागढ़ देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर के बताये गये स्थान पर जाकर रेड किया गया तथा आरोपी दीपक कश्यप पिता छन्नू ऊर्फ फूकू कश्यप उम्र 27 साल साकिन तुलसी थाना नवागढ़ को पकड़कर हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई और उसके द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आज दिनांक 12/10/21 के 12/30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया हैं तथा आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है. उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , उपनिरीक्षक योगेश पटेल, सउनि रामदुलार साहू , आर रामदेव साहू , आर दिलीप कश्यप , आर अर्जुन यादव साईबर आरक्षक चिरंजीव का योगदान रहा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *