- ग्राम भोथीपार एवं बागतराई में लाखों के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन विधायक के कर कमलों से हुआ संपन्न
नरेश राखेचा/धमतरी : क्षेत्र में लगातार विधायक द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कुर्रा के आश्रित ग्राम भोथीपार में ग्राम वासियों की विगत कई वर्षों की पुरानी मांग को विधायक रंजना साहू पूरा करते हुए रंगमंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन किये, तदुपरांत ग्राम बागतराई में पक्की नाली निर्माण कार्य एवं शौचालय निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक के करकमलों से समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
विधायक रंजना साहू का ग्रामीणों के द्वारा अतिथि सत्कार सर्वप्रथम किया गया। विधायक ने गांव में विराजमान माता भगवती की पूजा अर्चना कर मंचासीन होने के बाद विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए वह कटिबद्ध है, मूलभूत सुविधा मुहैया कराना सर्वप्रथम ध्येय है। क्षेत्रवासियों द्वारा जो मांगे उनके समक्ष रखी जाती है, उनको पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास करती हूं, क्योंकि कहा गया है कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, इन्हीं शब्दों को मैंने अपने ध्यान में रखकर क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सतत् प्रयत्नशील हूं। विधायक ने ग्रामीणों से कहां की क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों को सुसज्जित एवं सुरक्षित रखना आप सबका सर्वप्रथम दायित्व है।
आमदी मंडल के अध्यक्ष मुरारी यदु ने कहा कि विधायक के प्रयाश से धमतरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है, मानो ऐसा प्रतीत होता है कि वर्षों बाद जो हमारा क्षेत्र सुखा ग्रस्त हो चुका था, उसमें माता गंगा की प्रवाह विकास कार्यों के रूप में विधायक द्वारा उस सूखे को नष्ट कर दी है। मैं क्षेत्र वासियों की तरफ से सम्मानिय विधायक जी का विभिन्न कार्यों की स्वीकृति के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साह, जनपद सदस्य मानिकलाल साहू, आमदी मंडल महामंत्री अमन राव, पुनाराम साहू, सरपंच खम्मन साहू, नरेंद्र साहू, गोपाल साहू, फलेश साहू, रामकिशन द्वारका राम, अलख यादव, भागवत साहू, समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।