संजय महिलांग/नवागढ़ : नगर पंचायत द्वारा नगर पंचायत परिसर में ही प्रशासनिक भवन का निर्माण विगत 2 वर्षों से चल रहा है जो 35लाख रुपए शासन से स्वीकृति हुए अब तक ₹652930 खर्च हुआ है दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ वाच ने 9 सितंबर को अधूरे भवन निर्माण के बारे में समाचार प्रकाशित किया था अब राशि की दुसरे कि सत कि इंतजार में भवन पड़ा हुआ है नगर पंचायत में नए नए विकास की गाथा लिखने वाले कार्यालय अधूरे हैं तो किस तरीके से विकास होगा आने वाला समय ही बता सकता अब देखना होगा कि नगर पंचायत के अधूरे भवन को पूरा करने के लिए अधिकारी कर्मचारी और राजनेता कितनी सक्रियता से काम को पूरा करते हैं इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी डीएल बरमन ने बताया की भवन निर्माण के लिए को राशि स्वीकृत होने का ईनतजार हैं ऊसके बाद ही पूरा कराया जाएगा नगर पंचायत नवागढ़ के उप अभियंता विवेक रंजन तिर्की ने बताया कि इस संबंध में उच्च कार्यालय को पत्र लिखा गया है जैसे ही राशि स्वीकृत होगी अधूरे भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा l
35 लाख मिला पर 2 साल से अधूरे भवन पर 6, 52,930 रुपये हुआ खर्च
