कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : हर समाज अपनी परंपरा एवं संस्कृति को जीवंत रखता है वाह निरंतर प्रगतिशील एवं समृद्ध शील रहता है गुजराती समाज ने अपनी संस्कृति को गुजरात में ही नहीं वरन देश विदेश में भी गरिमा के साथ स्थापित किया है उक्त उद्गार छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने आज टिकरापारा स्थित गुजराती समाज के रस गरबा कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी बातें कहीं गुजराती समाज द्वारा विगत 70 वर्षों से पारंपरिक तरीके से इस पर्व को मनाया जाता है गीत नृत्य एवं संगीत के माध्यम से माता रानी को रिझाया जाता है यह पर्व सामाजिक एकता एवं आपसी भाईचारे के साथ-साथ कौमी एकता का सबसे बड़ा उदाहरण है इस पर्व की अपनी विशेष विशेषता यह है कि पिछले 15 वर्षों से माता के गीत एवं संगीत की प्रस्तुति मुस्लिम समाज के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही है जो तारीफ ए काबिल है l
कार्यक्रम के प्रारंभ में माता रानी मां जगदंबे की विधिवत पूजा अर्चना की गई वही समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया उन्हें माता की चुनरी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया गरबा नृत्य के पुरस्कार वितरण भी किए गए इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सचिव सहित वरिष्ठ जन एवं महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित थी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेश दुबे जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री देवेंद्र सिंह बाटू विशेष रूप से उपस्थित थे!