- निगम परिसर माँ दुर्गा मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर हवन ,कन्याभोज व प्रसाद का आयोजन
तापस सन्याल/दुर्ग : नगर पालिक निगम में स्थित मां दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी का कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम को विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना कर हवन की गई,हवन कार्यक्रम में शामिल हुए निगमायुक्त हरेश मंडावी,सभापति राजेश यादव,पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज,पार्षद श्रीमती लता ठाकुर समेत निगम अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद थे।
प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी निगम परिसर में महाप्रसाद का आयोजन कर नव कन्याओं को भोज में आमंत्रित किया गया।प्रसाद वितरण में खीर,पुड़ी, हलवा इत्यादि बनाया गया था।प्रसाद ग्रहण कर निहाल हुए भक्त।
कार्यक्रम में मौजूद प्रभारी कार्यपालन अभियंता जितेंद्र समैया, लेखा अधिकारी राजकमल बोरकर,अतिक्रमण एवं जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,प्रभारी बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,योगेश सूरे,भुवनदास साहू, ईस्वर वर्मा,राजेन्द्र साहू,रवि मिश्रा,मनोहर गोस्वामी, सत्यनारायण शर्मा, शशिकांत यादव,नारायण यादव ,शुभम गोइर,तपन यादव,श्रीमती लता यादव,श्रीमती हेमलता वर्मा,श्रीमती पूर्णिमा तिवारी,श्रीमती वंदना श्रीवास्तव,श्रीमती क्षमा शर्मा, श्रीमती उषा यादव,सिद्धांत शर्मा,श्रीमती शांता सोनी,कविता साहू,साक्षी चौहान के अलावा अन्य नागरिक माँ दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किये।जनसम्पर्क विभाग/ राजू बक्शी