देश दुनिया वॉच

पंकज त्रिपाठी-यामी गौतम की फिल्म ओह माय गॉड 2 पर कोरोना का कहर, मुंबई में शूटिंग रुकी

Share this

मुंबई : कोविड 19 का कहर बेशक देश भर में कम हुआ हो लेकिन कई शहरों में अभी इसका असर देखा जा सकता है. वहीं बॉलीवुड में भी कोविड अभी पीछा नहीं छोड़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ की टीम के कुछ सदस्यों को कोरोना के लक्षण दिखे जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ गई है. बताया जा रहा है पिछले 5 दिनों में 7 टीम मेंबर्स की कोरोना की जांच हुई जिसमें सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए .ऐसे में फिल्म के निर्माता अश्विन वर्धे को जब ये बात पता चली तो देर न करते हुए फिल्म की शूटिंग को 2 सप्ताह स्थगित कर दिया. सूत्रों की मानें तो यूनिट के एक सदस्य ने पिछले सप्ताह के बीच थोड़ी तबीयत खराब होने पर जब कोविड टेस्ट कराया तो वो पॉजिटिव निकाला. इसके बाद उसने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया. ऐसे में बाकी यूनिट का भी परीक्षण किया गया. हालांकि तब सभी का टेस्ट नेगेटिव आया जिसके बाद शूटिंग फिर से शुरू हुई लेकिन दो दिनों में तीन लोगों में लक्षण दिखने लगे और ये सब होता देख मेकर्स द्वारा शूटिंग को तुरंत रोक दिया गया और फिर से सभी के लगातार टेस्ट हुए. उस समय छह लोगों को वायरस से संक्रमित पाया गया था.वहीं फिल्म के लीड एक्टर्स पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) दोनों नेगेटिव निकले पर सारी सुरक्षा को देखते हुए निर्देशक अमित राय और अश्विन ने शूटिंग को रद्द करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया. सुनने में आ रहा है कि अक्टूबर के अंत तक काम फिर से शुरू हो जाएगा. हालांकि सारे मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था.

महामारी की इस फिल्म पर पहले भी पड़ी थी मार
आपको बता दें पहले फिल्म के सीक्वल की शूटिंग मई-जून 2021 में होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसकी शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया था. अब जैसे-तैसे फिल्म की शूटिंग शुरू भी हुई थी अब टीम पर ही कोविड का कहर बरस गया है. कहा जा रहा था कि अक्टूबर में अक्षय कुमार भी जो इस फिल्म में खास रोल में नजर आने वाले हैं. अक्टूबर में इसकी शूटिंग ज्वाइन करेंगे. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या हालातों में अक्षय फिल्म की शूटिंग करेंगे.

ओह माय गॉड एक गुजराती नाटक पर आधारित है. जिसका नाम था कांजी विरूद्ध कांजी (कांजी Vs कांजी) इसके अलावा, फिल्म एक अंग्रेज़ी फिल्म The Man Who Sued God से भी प्रेरित थी. फिल्म ‘ओह माय गॉड’ ने बॉक्स ऑफिस पर पर अच्छी कमाई की थी जबकि इसकी ओपनिंग काफी धीरे हुई थी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *