शुभम श्रीवास/रतनपुर : नवरात्र पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग दुर्गा मंदिरों और सार्वजनिक दुर्गा उत्सव में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार सुबह वे रतनपुर स्थित जगत प्रसिद्ध मां महामाया देवी के मंदिर में पहुंचे। तय कार्यक्रम से कुछ विलंब से दोपहर बजे उनका हेलीकॉप्टर महामाया मंदिर प्रांगण में निर्मित हेली पैड पर उतरा। उनके साथ थे मुख्यमंत्री ने मंदिर में प्रवेश कर मां महामाया की आराधना और पूजा अर्चना की। यहां मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेसी नेता और महामाया मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद थे। रतनपुर के अलावा बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनपुर स्थित ज्वाला माई मंदिर , ग्राम कौंहि स्थित स्वयंभू शिवलिंग दर्शन और ग्राम अगेसरा स्थित बिंदा माता मंदिर भी दर्शन के लिए पहुंचे। इस बीच वे पाटन में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल हुए और यहां महामाया देवी मंदिर में दर्शन करने भी गए। बुधवार की दोपहर मुख्यमंत्री बघेल हेलीकॉप्टर से मां महामाया देवी के दर्शन करने रतनपुर पहुंचे,जहां हेलीपेड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री बघेल ने मां महामाया देवी की पूजा कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की, उन्होंने प्रदेश वासियों को शारदेय नवरात्रि की शुभकामनाएं और बधाई दी,मां महामाया के दर्शन के पश्चात मंदिर कार्यालय में कार्यकर्ताओं से चर्चा की व इस दौरान अटल श्रीवास्तव,रश्मि सिंह,आशीष सिंह ठाकुर,विजय केसरवानी, अभय नारायण राय,विजय पांडे, त्रिलोक श्रीवास,विभोर सिंह,आशीष शर्मा,लकी मिश्रा, रमेश सूर्या,जितेंद्र दुबे,कमल सोनी,बालकृष्ण मिश्रा,आनंद जायसवाल,सुभाष अग्रवाल, नीरज जायसवाल,पुष्पकांत, अभिषेक मिश्रा,प्रबोधा पांडेय,शिवा पांडेय,राघवेंद्र दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी के पदाधिकारी मौजूद रहे
रतनपुर में माँ महामाया के दरबार पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूजा अर्चना प्रदेश की खुशहाली के मांगा आशीर्वाद
