डोंगरगढ़ : महा अष्टमी पर डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी देवी का दर्शन करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के युवा माटी पुत्र ऊर्जावान किसान चैतन्य बघेल के साथ मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर व धर्मेंद्र यादव वरिष्ठ कांग्रेसी संदीप निरंकारी ने भी दर्शन कियाएवं मां की पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली सुख शांति की मां से आशीर्वाद मांगा l
महा अष्टमी पर मां बमलेश्वरी का दर्शन करने पहुंचे चैतन्य बघेल
