कोरबा : केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी बुधवार को कोरबा पहुंच रहे हैं। वे यहां तीन बड़ी खदानों का दौरा भी करेंगे। लेकिन कोयला मंत्री के दीपिका खदान पहुंचने से पहले ही भू- विस्थापितों ने दीपका खदान में मोर्चा खोल दिया है। बताय जा रहा है कि विस्थापितों ने खदान में काम रुकवा दिया है और खदान के अंदर ही तंबू लगाकर धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने डंपर सहित सभी वाहनों को रोक दिया है। अचानक खदान की ओर बड़ी संख्या में प्रदर्शन करियों के पहुंचने और काम बंद कराने से एसईसीएल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। उधर सड़क मार्ग से केंद्रीय कोयला मंत्री गेवरा पंहुच गए हैं। गेवरा हाउस में कुछ ही देर में अधिकारियों के साथ उनकी बैठक शुरू होने वाली है। मंत्री बैठक के बाद खदानों का जायजा भी लेने वाले हैं। कोयला उत्पादन को बढ़ाने के संबंध में ये बैठक होने वाली है। जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मुस्तेदी से डटे बताए गए हैं।
- ← 10 लाख रुपए के इनामी सहित 3 माओवादियों के शव लेकर फोर्स पहुंची मलकानगिरी, 2 इंसास और एक SLR रायफल भी बरामद
- रतनपुर में माँ महामाया के दरबार पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूजा अर्चना प्रदेश की खुशहाली के मांगा आशीर्वाद →