क्राइम वॉच

बड़ी कार्रवाई : नकली नोट छापने का मामला, 3 वर्षों से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 आरोपी की हो चुकी थी गिरफ्तारी

Share this

जांजगीर-चाम्पा : नवागढ़ पुलिस को मुखबिर से पता चला कि ग्राम महंत के रमेश कश्यप के द्वारा 500 व 100 रूपये के नकली नोट रखा गया है. इस सूचना पर गवाहों के साथ दबिश देकर आरोपी रमेश कश्यप को हिरासत में लेकर तलाशी लेने से 500 तथा 100 रुपये के नकली नोट बरामद हुए थे, जिसे जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया था. आरोपी रमेश कश्यप का मेमोरेण्डम कथन लिया गया था, जिसने अपने साथी योगेश सिह, कृष्ण कुमार टण्डन, रंजन सिह एवं अभिनय सिंह के साथ मिलकर 100 एवं 500 रूपये के लगभग 60000 रूपये के नकली नोट घर में रखा था. यहां कलर प्रिंटर एवं लैपटाप से बनाना तथा अलग-अलग नकली नोट को चलाने के लिए रखना बताने पर आरोपीगण 1. रमेश कश्यप पिता सीता राम कश्यप उम्र 40 वर्ष साकिन महंत 2. कृष्ण कुमार टण्डन पिता बुधराम 23 सा. हथनेवरा थाना चांपा 3. अभिनय सिह पिता हिरेन्द्र सिह 22 सा. कसौदी थाना जांजगीर 4. रंजन सिह पिता कान्ती सिह 20 साल वार्ड क्र हथनेवरा को गिरुफतार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया था एवं आरोपी योगेश सिंह घटना दिनांक से फरार था.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ( भा पु से ), अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा(रा पु से) के दिशा निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चन्द्रशेखर परमा के मार्गदर्शन में फरार आरोपी योगेश सिंह पिता कुमार सिह 32 वर्ष सा भैसमुडी थाना नवागढ आज 12/10/2021 के 14/00 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ़ देवेश सिह राठौर, उपनिरीक्षक योगेश पटेल, सउनि रामदुलार साहु, आर. अर्जुन यादव, दिलीप कश्यप, रामदेव साहु, तेजप्रकाश राठौर, सायबर सेल के आरक्षक चिरंजीव कमलेश का योगदान रहा ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *