प्रांतीय वॉच

रास-गरबा प्रतियोगिता के एकल नृत्य में आरती व सोनल रही प्रथम

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : न्यू फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में पहली बार खुलें मैदान (रेलवे फुटबॉल ग्राउंड) में रास-गरबा का आयोजन किया गया। दो दिवसीय आयोजन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेष पटिला, अध्यक्षता पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, विषिश्ट अतिथि डॉ. थानेष्वर पटिला, संध्या देषपांडे, संजीव गोमास्ता, संजय श्रीवास्तव, नवीन अग्रवाल मंचस्थ रहे। मुख्य अतिथि पटिला ने कहा कि सामाजिक समरसता बनाएं रखनें व संस्कृति की जागृति के लिए ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिए। कोरोनाकाल के चलतें सारें आयोजन तीन नवरात्र पर्व में नहीं हो सकें। लेकिन न्यू फ्रेंड्स क्लब के युवाओं ने पहल करतें हुए खुलें मैदान में रास-गरबा का आयोजन कराकर महिलाओं को स्थान दिया। एक साथ सभी जाति, वर्ग के लोग के जुड़नें से जातिगत मतभेद दूर होते है। नवरात्र में माता की षक्ति ही भक्ति कराती है। अन्य मंचस्थ अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें एकल नृत्य व डेªस में आरती राजपूत प्रथम, दीपाली तिवारी द्वितीय व सांत्वना में ष्वेता गौली, बच्चों में सोनल तिवारी प्रथम, यषस्वी सिन्हा द्वितीय रही। वहीं ग्रुप डांस में फेस्टी ग्रुप रेलवे कॉलोनी प्रथम व भगत सिंह वार्ड ग्रुप द्वितीय रहे। निर्णायक की भूमिका में लीला राव, चिन्नी राव, प्रजेष सहारे, उमेष हथेल, सचिन जांबुलकर, संघकीर्ति नंदेष्वर ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर आयोजन समिति के एस सत्यम स्वामी, एन नागेष राव, प्रजेष सहारे, एस वेंकट, रवि राव, संतोश राव, डी विजय, संजय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *