दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : नव दिवस नया पर्व नई सोच व उमंग के साथ कार्यक्रम मे क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रही मातृत्व शक्ति मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षिका ,स्वास्थ्य विभाग कार्यरत नर्स ,पुलिस विभाग कार्यरत महिला आरक्षक , तथा महिला बाल विकास में कार्यरत सभी महिलाओं को आमंत्रित कर इस कार्यक्रम को जैजैपुर सतनाम भवन मे खेमराज खटर्जी अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज, श्याम लाल सितारे प्रांतीय संगठन सचिव अजाक्स (छ.ग.),संतोष कुमार लहरे संयोजक (युवा प्रकोष्ठ)सतनामी समाज जैजैपुर इनके द्वारा कार्यक्रम को आयोजित किया गया तथा कार्यक्रम में आमंत्रित समस्त मातृत्व शक्ति की प्रत्यक्ष माताओं को सतनामी समाज के लोगों के द्वारा सम्मानित किया गया l जिस कार्यक्रम में उपस्थित। मुख्य अतिथि श्री छोटे लाल भारद्वाज जी सरपंच संघ अध्यक्ष,श्री राजेश लहरे जी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि श्री मनहरण मनहर जी प्रगतिशील सतनामी समाज जिला उपाध्यक्ष श्री तेजराम रत्नाकर जी सरपंच,श्री राजेश टंडन जी सरपंच, श्री टी.आर.बर्मन जी सरपंच प्रतिनिधि श्री भरत लाल भारद्वाज जी सरपंच, श्री वीरेंद्र कुमार जी जिलाध्यक्ष अजाक्स शक्ति, अर्जुन बर्मन जी पूर्व अध्यक्ष जैजैपुर, अशोक बघेल जी, बीरबल सोनवानी जी शिक्षक, श्री भोजराम बघेल जी शिक्षक, श्री शंकरलाल धिरहे जी शिक्षक, श्री लोकेश बघेल जी शिक्षक, श्री उमाशंकर बर्मन जी, मुकेश लहरे जी, पीतांबर बंजारे जी श्री अन्नू पलांगे जी, सभी वक्ताओं ने मातृत्व शक्ति को सम्मान करते हुए माताओं का सम्मान समाज में स्थापित करने हेतु अपनी बात रखी साथ ही साथ क्षेत्र में माताओं का अग्रणी भूमिका होनी चाहिए इस बात को कहा गया वहाँ श्री सुनील भारद्वाज जी के द्वारा संवैधानिक जानकारियां दी गई श्री हरगोविंद कोसले (चिकित्सक) जी द्वारा संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की संदेश को भजन के माध्यम से प्रस्तुत किए कार्यक्रम पर खेमराज खटर्जी जी अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज के द्वारा महिलाओं के जीवन दर्शन आज की स्थिति में वास्तविक माता हमें जन्म देने वाली माताओं को विशेष सम्मान करते हुए मातृशक्ति को पुनः नमन कर कार्यक्रम के समापन किया व संतोष कुमार लहरे जी संयोजक युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज के द्वारा एक नई सोच के साथ क्षेत्र के सभी महिलाओं सभी विभागों में सेवा दे रही महिलाओं को सम्मान करने का जो विचार था उसे समाज के जनप्रतिनिधियों द्वारा आर्थिक , तथा शिक्षकों द्वारा विचारों को समर्थन तथा समाज के समाजिक कार्यकर्ताओं व समाज के संरक्षकों द्वारा शारीरिक रूप से सहयोग व हिस्सेदारी निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाकर समाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाया|
मातृत्व शक्ति की प्रत्यक्ष माताओं को किया गया सम्मान जैजैपुर सतनाम भवन में
