रायपुर : रायपुर के रेस्टोरेंट्स में रास-गरबा की आड़ में रासलीला चल रही है. तस्वीरें वायरल होते ही अब जमकर बवाल मच गया है. प्रशासनिक अनुमति के बाद राजधानी के VIP रोड इलाके के कई रेस्टोरेंट्स में गरबा का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच गरबा आयोजन को लेकर प्रशासन ने रेस्टोरेंट और कार्यक्रम आयोजकों को कई सख्त हिदायतें दी हैं. इसके बावजूद ज्यादा पैसा कमाने की लालच में रेस्टोरेंट हदें पार कर रहे हैं. पैसा कमाने के फेर में कार्यक्रम आयोजकों का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. आयोजकों ने गरबा जैसे पवित्र धार्मिक कार्यक्रम का भद्दा मजाक बनाकर रख दिया है. गरबा के बीच हुक्का परोसा जा रहा है. हुक्का परोसे जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल भी हो चुकी हैं. आयोजकों की करतूतें कुछ हद तक तो कैमरे में कैद हुई, हो गईं. मगर रासगरबा की आड़ में आयोजकों का मंसूबा इससे भी ज्यादा अश्लील है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई रेस्टोरेंट्स में रासगरबा की आड़ में ‘रासलीला’ रचकर आयोजक खूब कमाई कर रहे हैं. कई फेसबुक यूजर्स ने इंडियन वोक रेस्टोरेंट की तस्वीरें साझा की है. रायपुर के एक युवक शुभम वाधवानी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इंडियन वोक में गरबा के बीच लोग हुक्का पी रहे हैं. हिंदू आस्था और त्योहार का ये अपमान है. आयोजकों ने गरबा जैसे पवित्र कार्यक्रम का मजाक बना दिया है. इंडियन वोक रेस्टोरेंट में 8 से 14 अक्टूबर तक गरबा नाइट का आयोजन किया गया है. इसे लेकर प्रचार कई दिनों से शुरू हो चुका था. सैकड़ों पास बेचकर रेस्टोरेंट के संचालकों ने मुनाफा कमाया. यहां लाइव पंजाबी ढोल और डीजे का भी बंदोबस्त है. इवेंट में आने वालों के लिए शर्त है कि उन्हें ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर ही आना होगा. जब रईसजादे यहां गरबा करने पहुंचते हैं तो इसके बाद उन्हें हुक्का परोसा जाता है. भक्ति गीतों पर गरबा के बीच युवक-युवतियां हुक्का पीते हैं.
- ← बीच सड़क पर रोक कर BJP मंडल अध्यक्ष और सरपंच पर हमला, गंभीर हालत में रायपुर रेफर, सरपंच ने राजनीतिक विवाद के चलते हमले का लगाया आरोप
- छ.ग के खजाने से 50-50 लाख देने की घोषणा करना उन बेरोजगारों का अपमान है जो सरकारी भर्ती का इन्तेजार कर रहे है- रमाशंकर मिश्रा →