बलरामपुर : बलरामपुर जिले के कुसमी मुस्लिम समाज प्रमुखों ने आज नव नियुक्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रितेश चौधरी से सौजन्य भेंट मुलाकात कर उनका स्वागत किया | पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रितेश चौधरी के चंद दिनों के कार्यकाल में उनके द्वारा कई वारदात जैसे हत्या एवं चोरी के मामले को तत्परता के साथ अपनी अनुभाग की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए उनके द्वारा छत्तीसगढ़ में युवाओं को पुलिस भरती के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा आवेदन करने सहित कुसमी क्षेत्र के युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देने की बात कही जिसका समाज प्रमुखों ने सराहना की समाज के लोगो ने हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की बात कही और मुस्लिम समाज प्रमुखों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर , मुस्लिम एकता मंच ब्लाक अध्यक्ष असलम आजाद, ,फरीद खान उपाध्यक्ष, सेराज अंसारी सचिव, जरीफ अंसारी सलाहकार, एम डी शमीम ब्लॉक मीडिया प्रभारी ,अमीर खान सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
नव नियुक्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी से मुस्लिम समाज प्रमुख ने की सौजन्य भेंट मुलाकात
