प्रांतीय वॉच

कांकेर सिटी सेंटर में गुजराती चनिया, चोली और कुर्ता, पैजामा थीम पर शहरवासी जमकर थिरके

Share this
  • समाज सेवी संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी , शहर के गणमान्य व नामचीन लोग रहे उपस्थित

अक्कू विजवी/कांकेर : कांकेर शहर के सिटी सेंटर में गरबा का आयोजन नवरात्र के पहले दिन से चल रहा है. इस आयोजन में बड़ी संख्या में शहर की लड़कियां और महिलाएं हिस्सा ले रही हैं.नवरात्रि के अवसर पर सिटी सेंटर में रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है. और चौथे दिन नितिन पोटाई सदस्य छ ग राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग हेमनारायण गजबल्ला उपाध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर रामचरण कोर्राम अध्यक्ष जनपद पंचायत कांकेर की उपस्थिति में कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति हुई. इस दौरान रास गरबा के चौथे दिन परंपरागत गुजराती चनिया चोली और कुर्ता पैजामा थीम पर शहरवासी जमकर थिरके. और शहरवासीयों ने बताया कि रास गरबा में रोजाना अलग-अलग थीम पर प्रस्तुति हो रही है .गरबा के आयोजन के लिए सिटी सेंटर में नवरात्र से पहले निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया गया था, जिसमें काफी संख्या में शहर के युवाओं ने हिस्सा लिया था.इसी तरह प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर प्रस्तुति शहरवासियो के मनोरंजन के लिए रखी गई है. गरबा में बड़ी संख्या में शहर की लड़कियां और महिलाएं छोटे बड़े सभी हिस्सा ले रही हैं.कार्यक्रम के अतिथि थे नितिन पोटाई सदस्य,छतिसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग कांकेर , हेमनारायण गजभल्ला , उपाध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर , रामचरण कोर्राम अध्यक्ष जनपद पंचायत कांकेर,सुशील पोटाई वरिष्ठ कांग्रेसी, अजय मोटवानी (पप्पू) सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व पार्षद कोविड 19 से लेकर वर्तमान समय तक कोरोना वॉरियर्स के रूप में चिकित्सक के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में डॉ.प्रदीप क्लॉडियस वरिष्ठ चिकित्सक,डॉ.राजीव जायसवाल,चिकित्सक श्रीराम हॉस्पिटल, डॉ.अनामिका जायसवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, श्रीराम हॉस्पिटल कांकेर, डॉ.विकास शर्मा चिकित्सक कांकेर थे एवं चमन साहू, एनएसयूआई महासचिव उपस्थित थे आज के विजेता –
(प्रायोजक जीतू मोबाइल्स)
मुस्कान मोटवानी
डीवा ऑफ द डे
काव्या सागर पंजाबी
पावरफुल परफॉर्मर ऑफ द डे
(प्रायोजक सुमित वॉच एंड चश्मा केंद्र)
रीत राजा लालवानी
स्टाइलिश लेडी ऑफ द डे
अंशिका शर्मा
इमर्जिंग स्टार ऑफ द डे
(प्रायोजक 7/11,होटल लेक व्यू)
चांदनी श्रीवास्तव
क्यूटेस्ट स्टार ऑफ था द डे
सुमन देवनानी
मोस्ट डिसिप्लिन्ड पर्सन
सोनाली बजाज
बेस्ट ड्रेसिंग सैंस
लक्ष्य मोटवानी
हैंडसम हंक ऑफ द डे
प्रसादी
विशाल गारमेंट्स कांकेर की ओर से माता के भक्तों को वितरित की गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *