रवि सेन/बागबाहरा : इस वर्ष नवरात्र उत्सव की धूम व लोगो मे अलग ही उमंग है । विगत दो वर्षों से कॅरोना काल के कारण सभी त्योहार व आयोजन बन्द थे। जिसके कारण लोग किसी भी प्रकार का नही हुआ , इस वर्ष संक्रमण की दर कम होने के कारण शासन द्वारा कुछ छूट दी गई है। जिससे लोगों में उत्सव मनाने को लेकर अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। इसी प्रकार नगर में नवरात्र को लेकर सबसे पुराने आयोजक में गुजराती समाज का नाम आता है जो कि वह इस वर्ष नवरात्र उत्सव का 75 वा वर्ष धूमधाम से मना रहा है । गुजराती मित्र मंडल के अध्यक्ष जयकांत भाई गंडेचा ने बताया कि वैसे तो हर साल नवरात्रि बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाया जाता है किंतु इस वर्ष आयोजन को 75 वर्ष पूरे हो रहे है इस लिए समाज जनो में अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। समाज द्वारा हर रोज विविध प्रकार के कार्यक्रम रोज गरबा , डांडिया रास , फैंसी ड्रेस , कुर्सी दौड़ , जैसे कार्यक्रम एवं स्वल्पाहार का आयोजन देर रात तक किये जा रहे है। जिसमे सामाजिक महिलाओं , बच्चे एवं वृद्धजन भाग ले रहे है । वही जयकांत गंडेचा ने सामाजिक जनो से कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क , सेनेटाइजर एवं शोसल दूरी का पालन कर कार्यक्रम में शामिल होने को बताया है ।
गुजराती मित्र मंडल मना रहा 75वा नवरात्र उत्सव

