प्रांतीय वॉच

सुजुकी मोटर्स द्वारा चयनित छात्रों की बस को महाप्रबंधक एनएमडीसी, बचेली ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Share this

संदीप दीक्षित/बचेली: एनएमडीसी डीएवी आई.टी.आई, भान्सी में गत माह सुजुकी मोटर्स, हंसलपुर गुजरात कार असेंबली प्लांट के द्वारा ओपन कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें कुल 38 छात्रों का लिखित एवं मौखिक परीक्षा के उपरांत चयन किया गया का था जिसमें से 28 छात्र एनएमडीसी आई.टी.आई के हैं l

हाल ही में सुजुकी मोटर्स, गुजरात हंसलपुर के अधिकारी उपरोक्त चयनित छात्रों को लेने भांसी आने पर चयनित छात्रों को हंसलपुर कार असेंबली प्लांट भेजने हेतु एक कार्यक्रम आई.टी.आई मे 11 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया गया l उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अथिति(एनएमडीसी, बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स) श्री बी. वेंकटेश्वरलु महाप्रबंधक,(उत्पादन), तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुनील उपाध्याय- डी.जी.एम. (सी.एस.आर. एंड सी.सी.) उपस्थित थे l उपरोक्त के अलावा इस कार्यक्रम में सुजुकी मोटर्स द्वारा चयनित छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित थे l कमलेश साहू, अधीक्षक एनएमडीसी डी.आए. वी आई.टी.आई ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l अपने उद्बोधन के दौरान श्री कमलेश ने संस्था की उपलब्धियों, कैंपस ड्राइव के बारे में एवं सुजुकी मोटर्स के द्वारा चयन किए गए छात्रों के विषय में उपस्थित जनमानस को जानकारी दी l

अपने उदबोधन में सुनील उपध्याय द्वारा सभी चयनित छात्रों का यह कहते हुए उत्साह वर्धन किया कि कोरोना के कारण दुनिया भर में बहुत सारी कम्पिनियाँ घाटे में चल रही हैं या पूर्णतः बंद हो गयी हैं । इसके कारण बहुत सारे लोगों को नौकरी से भी निकाल दिया गया है। परंतु एनएमडीसी आई.टी.आई. के छात्रों को इस विषम परिस्थियों में भी नौकरी मिलना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। उन्होंने छात्रों को ये भी समझाया कि नौकरी मिलना भी अपने आप में एक उपलब्धि है परन्तु नौकरी को मेहनत, ईमानदारी और लगन से करना उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी को ईमानदारी पूर्वक मेहनत करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। ये नौकरी एवं जो सैलरी आपको मिलने जा रही है यह अंतिम नौकरी या सैलरी नहीं है ये आपके जीवन का एक नया पड़ाव है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपनी मेहनत व लगन से आपके जीवन में ऐसी अनेकों उपलब्धियों को प्राप्त करेंगे। श्री सुनील उपध्याय ने अभिभावकों का भी आह्वाहन किया कि आपको अपने बच्चों को नई चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार करना चाहिए।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री वेंकटेश्वरलु ने कौशल विकास, दृढ़ संकल्प और दृढ़ इच्छा शक्ति जैसे विषयों पर जोर दिया l उन्होंने ये भी बताया कि अंग्रेजी भाषा को अवरोध न समझें क्योंकि इसे धीरे-धीरे और निरंतर अभ्यास से सीखा जा सकता है l उन्होंने आदिवासी समुदाय के युवाओं को एनएमडीसी द्वारा दी जा रही शिक्षण सुविधाओं का लाभ उठाने का सुझाव भी दिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि निकट भविष्य में और भी कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा ताकि अन्य छात्रों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का ऐसा अवसर मिल सके। छात्रों को प्रेरित करने के लिए उन्होंने यह भी कहा कि उनने अपनी पहली नौकरी कम वेतन के साथ शुरू की थी l और अपना कैरियर बनाने के लिए लंबे समय तक घर से दूर रहे। अंत में उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं अनुशासन के साथ कार्य करने की सलाह दी l

मुख्य अतिथि ने यह भी बताया कि वे आई.टी.आई पहली बार आयें हैं और आई.टी.आई की सुविधाओं को देखकर अभीभूत हैं। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए ये बताया कि वो 2 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में जर्मनी भी गये हैं परन्तु वहाँ भी इतनी अच्छी प्रशिक्षण सुविधायें उपलब्ध नहीं थी जितनी सुविधाएं एनएमडीसी द्वारा आई.टी.आई, भांसी में उपलब्धि कराई गई हैं।

संस्था के अधीक्षक श्री कमलेश साहू के द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा सभी चयनित अभ्यर्थियों को आई.टी.आई के समस्त स्टाफ की ओर से उनके जीवन की इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी गई और आशा व्यक्त कि इन छात्रों के बाहर जाकर कार्य करने से संस्था के दूसरे छात्रों को भी भविष्य में दूसरे राज्यों में जाकर कार्य करने की प्रेरणा व मार्गदर्शन मिलेगा।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अथितिगण द्वारा छात्रों से भरी हुई बस को हरी झंडा दिखाकर रवाना किया गया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *