प्रांतीय वॉच

जनपद पंचायत में शिक्षा स्थायी सामिति की बैठक सम्पन्न

Share this

रवि सेन/बागबाहरा : जनपद पंचायत बागबाहरा में आज शिक्षा स्थायी समिति की बैठक रखा गया जिसमे बैठक में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने विभागीय जानकारी दिए उनकी जानकारी के अनुसार सरस्वती योजना अंतर्गत 1583 सायकल की मांग शासन से किया गया वही , पहली से दसवी तक पुस्तक वितरण एवं गणवेश वितरण किया गया है। बी आर सी बागबाहरा के जानकारी अनुसार दिव्यांग बच्चों के लिये श्रवण यंत्र, एम आर पी , सी पी चेयर ,व्हील चेयर की खरीदी की जा रही है । जनपद पंचायत बागबाहरा के द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता के 44 ,,मुख्यमंत्री पेंशन योजना में 185 एवं बी पी एल पेंशन के तहत 328 हितग्राहियों को पात्र पाकर स्वीकृत किया गया। बैठक में जनपद सदस्य उत्तम राणा , हेमसिंह नायक , श्रीमती इंदिरा बंजारे,दीप्ति बलराम चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि देवनाथ साहू, पंचायत इंस्पेक्टर कोमल साहू, बी आर सी टण्डन , ए बी ओ लहरे , खण्ड अधीक्षक चौधरी , बाबू आर डी पटेल उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *