राजशेखर नायर/नगरी। 10 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के निर्वाचन विभाग द्वारा धमतरी जिला शाखा द्वारा, रायपुर से आए निर्वाचन दल की उपस्थिति में दिनेश कुमार साहू को छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। अमित पटेल,राजेंद्र परिहार, धम्मन सिंह साहू, इस्माइल खान, रिजवान भाई, राम चरण, जितेंद्र ठाकुर,बागेश्वरी साहू, रोहित पटेल, पदमा सलाम, किशन कश्यप ,सतीश कश्यप, पिलाउ सलाम, भूपेश नेताम उमाशंकर नागवंशी, राम कश्यप रामाधार ग्रुप प्रशांत ठाकुर भावजी एवं समस्त वन कर्मचारीयों ने बधाई प्रेषित कि है।
दिनेश कुमार साहू बने छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष

