नरेश राखेचा/धमतरी: धमतरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार क्षेत्रीय दौरे पर विधायक रंजना साहू द्वारा लोकार्पण भूमिपूजन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में लगातार उपस्थित हो रही है। इसी तरह ग्राम मुजगहन में जनपद मद से स्वीकृत लाखों के विकास कार्यों जिसमें तालाब मार्ग पर स्वागत द्वार निर्माण कार्य, मधुसूदन घर से भागीरथी घर तरफ सीसी रोड एवं पक्की नाली निर्माण कार्य, खिलेश्वरी ध्रुव से शांतनु घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 20 में सांस्कृतिक कला मंच का निर्माण, आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में पेयजल व्यवस्था हेतु आवश्यक पाइपलाइन टंकी, मोटर की व्यवस्था का कार्य का भूमि पूजन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना साहू के कर कमलों से संपन्न किया गया। विधायक ने भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई अपनी सक्रियता एवं लगन से आम जनमानस के प्रति सहयोग की भावनाएं रखने से एक जनप्रतिनिधि विकास कार्य आगे बढ़ाते है, तो ही क्षेत्र में विकास कार्य संभव होता है। आज आपके गांव में लाखों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जा रहा है इसकी मैं बधाई देती हूं। अध्यक्षता करते हुए धनेश्वरी भूमेश साहू ने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, मुरारी यदु आमदी मंडल अध्यक्ष भाजपा, सुशीला तिवारी पार्षद विवेकानंद वार्ड
सन्तोषी साहू, राजकुमार तिवारी, चंद्रशेखर साहू सरपंच, भुवनलाल साहू, रामबगस साहू, अघनूराम साहू, परसराम ध्रुव, नारायण सेन, रामायण लाल साहू, ईश्वर सेन, लक्ष्मीनारायण साहू, गोपीराम साहू, भूमेश साहू, शेष नारायण साहू, सहित ग्राम पंचायत के सभी पंचगण और ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक के कर कमलों ग्राम मुजगहन में जनपद निधि से स्वीकृत लाखों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन
