रायपुर वॉच

सीआरपीएफ के जवानों ने 18 व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने किया 27 युनिट रक्तदान

Share this
  • महाराष्ट्र, असम, तमिलनाडु, हिमांचल, बिहार, पंजाब व छत्तीसगढ़ के सीआरपीएफ के जवानों ने जरूरतमंदों को दिया रक्त, अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा -किसी की जान बचती है, इसीलिए करें रक्तदान

आफ़ताब आलम/बलरामपुर : जिला चिकित्सालय बलरामपुर में कलेक्टर कुन्दन कुमार के पहल पर जरूरतमन्दों के लिए आयोजित रक्तदान शिविर मे अधिकारी-कर्मचारी स्वस्फूर्त आगे आकर रक्तदान कर रहे हैं। साथ ही पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की पहल पर जिला चिकित्सालय बलरामपुर स्थित ब्लड बैंक में 18 सी.आर.पी.एफ. के जवानों ने भी जरूरतमंदों को रक्तदान किया। वहीं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने भी स्वेच्छा से जरूरतमंदों को 27 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान के लिए सीआरपीएफ जवानों को प्रोत्साहित करने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक ने कहा कि महाराष्ट्र के लवकुमार, असम के राजकुवंर क्षत्रिय, तमिलनाडु, हिमांचल, बिहार, पंजाब व छत्तीसगढ़ के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने बड़े ही उत्साह के साथ रक्तदान किया। रक्तदान कर रहे जवान साथियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान भी एक सेवा ही है और यदि इससे किसी की जान बचती है तो अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने भी जवानों का उत्साहर्वधन करते हुए जिले के युवाओं से आगे आकर रक्तदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं आठ बार रक्तदान किया है, इसलिए भ्रमित हुए बिना रक्तदान के लिए आगे आये। रक्तदान से जीवन बचाने की कवायद में प्रशासन लोगों से सहयोग की अपील कर रहा है और बड़ी संख्या में लोगों ने आगे आकर जरूरतमंदों को रक्तदान कर प्रशासन की अपील का समर्थन किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *