रायपुर। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस आज मौन प्रदर्शन कर रही है। राजधानी के घंड़ी चौक के पास एकजुट हुए कांग्रेसी नेता हिंसा के विरोध में धरने पर बैठकर मौन प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, नगर निगम महापौर एजाज ढेबर समेत अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यक्रर्ता मौजूद है। बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में अभी जांच चल रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। इधर लखीमपुर हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र में भी विरोध हो रहा है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने बंद बुलाया है। जिसका असर आज महाराष्ट्र में दिख रहा है।
लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, घड़ी चौक में MLA सत्यनारायण और विकास उपाध्याय मौजूद
