देश दुनिया वॉच

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर पर CBI की रेड, बेटे सलिल देशमुख के खिलाफ अरेस्ट वारंट

Share this

नागपुर : पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर सीबीआई (CBI) का छापा पड़ा है. अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख के खिलाफ अरेस्ट वारंट है. फिलहाल जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं है. सुबह आठ बजे छापा पड़ा है. छह से सात सीबीआई अधिकारी अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर के अंदर मौजूद हैं. घर के बाहर कोई हलचल नहीं है. रोज की तरह ही जितनी सुरक्षा बंदोबस्त रहा करती है, उतने ही सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. नागपुर पुलिस के ये सुरक्षाकर्मी रोज की तरह ही अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं. घर के बाहर का गेट बंद है.

अनिल देशमुख की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) और 100 करोड़ की वसूली (100 crore vasooli gate) मामले में उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई की जांच शुरू है. पिछले हफ्ते मुंबई की एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने शुक्रवार को अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नोटिस जारी की और उन्हें 16 नवंबर तक कोर्ट के सामने पेश होने का निर्देश दिया. ईडी ने देशमुख के खिलाफ यह कहते हुए अदालत का रुख किया था कि वह समन के बावजूद एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. ED ने कहा था कि देशमुख को जून से चार अलग-अलग मौकों पर तलब किया गया था, लेकिन वह विभिन्न आधारों का हवाला देते हुए पेश होने में विफल रहे. आज अनिल देशमुख के खिलाफ वारंट लेकर सीबीआई की टीम अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर रेड की है.

100 करोड़ रुपए की वसूली के मामले में चल रही है जांच
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ED की जांच के घेरे में हैं. 100 करोड़ रुपए की वसूली मामले में ED उनके खिलाफ मामला दर्ज कर केस की जांच कर रही है. ED ने अब तक अनिल देशमुख को कई बार पूछताछ के लिए तलब किया है जिसके लिए उन्हें समन जारी किए गए हैं.

ED के समन के खिलाफ हाई कोर्ट का किया था रुख
कई समन जारी होने के बाद भी अनिल देशमुख अब तक एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाए हैं. हालांकि उनके वकीलों ने इस सिलसिले में ED दफ्तर पहुंचकर उनके पेश न होने के कारण बताए हैं. अनिल देशमुख ने ईडी द्वारा जारी समन के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट का भी रुख किया था. मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ने अनिल देशमुख के पीए कुंदन शिंदे और पीएस संजीव पलांडे को गिरफ्तार किया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *