प्रांतीय वॉच

31 भैंसों को ट्रक में ठूंसकर ले जा रहे थे बनारस, 4 पशु तस्करों से पूछताछ जारी

Share this

बलरामपुर : पशु तस्करी मामले में हफ्तेभर के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है. 31 भैंसों को ट्रक में ठूंसकर बनारस ले जा रहे 4 पशु तस्करों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपियों से मामले में वाड्रफनगर पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आरोपी भैंसों को ट्रक में ठूंसकर प्रतापपुर क्षेत्र से तस्करी के लिए ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया. सप्ताहभर के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि पशु तस्करी बड़े सरगना तक पहुँचने में पुलिस को सफलता मिल सकती है. बता दें कि बीते पांच अक्टूबर को विजय नगर पुलिस ने 32 भैंसों के साथ ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट किया था. ट्रक में मवेशियों को भरकर राजपुर के गोपालपुर क्षेत्र से बनारस ले जाया जा रहा था.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *