प्रकाश नाग/केशकाल : कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में धनोरा थाना प्रभारी सोनसिंह शोरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गुरुवार को ग्राम धनोरा के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास पहुंची थी। जहाँ उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग आमचो पुलिस अम्चो संगी अभियान के तहत छात्रावास में निवासरत ग्रामीण अंचल के बच्चों को खेल सामग्री का वितरण किया गया। खेल सामग्रियां पाकर सभी छात्र भी प्रसन्न हुए। छात्रों में खेल के प्रति रुचि देखते हुए थाना प्रभारी सोनसिंह शोरी ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में अन्य खेल सामग्रियां भी प्रदान करने की बात कही। साथ ही बच्चों से बातचीत के दौरान उन्हें अच्छा कार्य, अच्छी सोच, अच्छे खान पान के साथ किसी प्रकार की भी अप्रिय व आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के सम्बंध में समझाइश दी गईं। इस दौरान धनोरा थाना के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
आमचो पुलिस अम्चो संगी अभियान के तहत छात्रावास के छात्रों को थाना प्रभारी ने खेल सामग्री बांटा
