तापस सन्याल/कुम्हारी। कुमारी से सुपेला तक निर्माण ओवर ब्रिज कंपनी द्वाराप्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है कुम्हारी में निर्माण कार्य में तेजी लाया गया है मगर लगातार खराब मौसम एवं वर्षा के कारण निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा है जिसके लिए कंपनी खेद व्यक्त करती है कंपनी का कहना है कि मौसम साथ दे तो हम जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा कुमारी ओवरब्रिज में मुरूम बिछाने का कार्य पूरा किया जा रहा है मगर 6 अक्टूबर एवं 8 अक्टूबर को वर्षा होने के कारण मुरूम गीला हो गया है जिसे 48 घंटा सूखने के बाद मुरूम बिछाया जाएगा इसके बाद सिटीएसबी की प्रक्रिया किया जाएगा कुछ असुविधा के लिए कंपनी खेद व्यक्त कर रही है l
कुमारी से सुपेला तक निर्माण ओवर ब्रिज में खराब मौसम बन रही बाधा, कंपनी ने जताया असुविधा के लिए खेद
